fbpx
कहीं मुलायम कुनबे की कलह का असली मकसद अखिलेश को हीरो बनाना तो नहीं ? 2

कहीं मुलायम कुनबे की कलह का असली मकसद अखिलेश को हीरो बनाना तो नहीं ?

क्या है मुलायम अखिलेश के झगड़े का असली मकसद ?

Akhilesh

पिछले काफी समय से यूपी की समाजवादी पार्टी में छिड़ा गृहयुध्द नित नए मोड़ ले रहा है, लेकिन क्या ये महज एक दिखावा है या बास्तव में बाप बेटे, एवं चाचा भतीजे के बीच अपने अपने बर्चस्व की जंग।
सपा के गृहयुद्ध का परिणाम आने वाले चुनाव में चाहे कुछ भी हो इसका लाभ किस पार्टी को मिलता है ये तो परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा लेकिन पिछले दिनों अखिलेश के राजनैतिक रणनीतिकार स्टीव जार्डिग के एक कथित ईमेल के खुलासे से ये साफ़ नजर आ रहा है कि सपा में छिड़ी बर्चस्व की जंग महज एक दिखावा है ताकि अखिलेश को एक बार फिर सत्ता में स्थापित किया जा सके।

आखिर क्या है स्टीव जॉर्डिंग के कथित ईमेल का सच :

Email

शुक्रबार को मुलायम द्वारा अखिलेश और रामगोपाल को पार्टी से बाहर किये जाने के कुछ ही देर बाद ये कथित मेल सामने आया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इस मेल के सामने आने से इस बात को और ज्यादा बल मिलता है बाप बेटे का झगड़ा महज एक दिखावा है और कुछ नहीं। यह एक सोची समझी रणनीति का एक हिस्सा है जिसके तहत चाचा की कीमत पर अखिलेश की साफ़ छवि को मजबूत किया जा रहा है ताकि आने वाले चुनाव में जनता की सुहानुभूति अखिलेश को मिल सके और भविष्य में अखिलेश को समाजवादी पार्टी के चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट किया जा सके।

आइये आपको बताते हैं कौन है स्टीव जॉर्डिंग :

कहीं मुलायम कुनबे की कलह का असली मकसद अखिलेश को हीरो बनाना तो नहीं ? 3

स्टीव जोर्डिग दुनिया के जाने-माने पॉलिटिकल एडवाइजर और कैंपेन मैनेजर हैं। वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के केनेडी स्कूल में पॉलिटिकल सांइस और पब्लिक पॉलिसी के सीनियर प्रफेसर हैं। स्टीव जोर्डिग अमेरिका में डेमोक्रेट्स (हिलेरी क्लिंटन) के चुनाव अभियान के प्रबंधक व राजनीतिक सलाहकार की भूमिका निभा चुके है।
स्टीव ज‌ॉर्डिंग ने ही सपा सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार अभियान को फिर से डिजाइन कराया है। उन्हीं की सलाह पर अभिनेत्री विद्या बालन को समाजवादी पेंशन योजना का एंबेसडर बनाकर इस योजना के प्रचार का बड़ा अभियान शुरू किया गया है।
स्टीव के एक वयान के अनुसार समाजवादी पेंशन योजना दूरदराज के लोगों तक पहुंच तो रही है लेकिन वे नहीं जानते कि यह स्कीम प्रदेश सरकार की है या केंद्र सरकार की। इसीलिए उन्होंने इसके प्रचार अभियान को नए अंदाज में लॉंच कराया है,  ताकि गांव के लोग और युवा अखिलेश को विकास के लिए समर्पित मुख्यमंत्री के तौर पर देखें। अतः इन सब बातों से ये साफ़ होता है कि सपा कुनबे की अन्तर्कलह का मकसद अखिलेश को राजनैतिक रूप से स्थापित करना है।

क्या मुलायम का भावुक होना यूपी की जनता को मूर्ख बनाना हैं ?

mulayam singh
photo credit- amar ujala

मुलायम सिंह यादव राजनीती के एक मझे हुए खिलाडी है। जिसकी राजनीती ही परिवारबाद और जातिबाद पर केंद्रित हो, जिसने अपने शासनकाल में सिर्फ अपने परिवार एवं अपनी यादव विरादरी का ही हित साधा हो उससे ऐसी उम्मीद करना कि वो अपने बेटे को पार्टी से निकाल सकता है सबसे बड़ी बेवकूफी होगी। अगर मुलायम सिंह का मकसद वास्तव में समाजवादी पार्टी को टूटने से बचाने का ही था तो अखिलेश को आचार संहिता लगने के बाद भी निष्कासित किया जा सकता था। पहले अखिलेश एवं रामगोपाल को नोटिस भेजना और उसके बाद बिना किसी  नोटिस का जवाब लिए आचार संहिता लगने से पूर्व ही दोनों को पार्टी से बाहर कर देना। आखिर मुलायम ने ऐसा क्यों किया ? क्यों मौका दिया कि अखिलेश स्वतंत्र चुनाव लड़ सके ? इतने भोले भी नहीं है मुलायम सिंह। ये महज एक रणनीति का हिस्सा है ताकि अखिलेश को सुहानुभूति दिलवाकर आने वाले चुनाव में जीत हासिल कर सके और एक बार फिर अखिलेश को यूपी का मुख्यमंत्री बनाया जा सके।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

होली पर त्वचा की देखभाल के टिप्स नए साल 2024 में, जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, राशिनुसार करें ये उपाय! “बॉलीवुड के गहरे राज़: माफिया से रहस्यमय मोहब्बत में पड़ बर्बाद हुई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस, कुछ नाम आपको चौंका देंगे!” सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I