fbpx
क्या आप भी गर्भावस्था के दौरान होने वाली खुजली से हैं ? परेशान : 2

क्या आप भी गर्भावस्था के दौरान होने वाली खुजली से हैं ? परेशान :

गर्भावस्था के दौरान होने वाली खुजली:

गर्भ में जैसे-जैसे शिशु का विकास होता है, वैसे- वैसे पोल्विक हिसा फैलता है, जिसके कारण पेट पर होने वाली खुजली की समस्या हो जाती है, ऐसे में आपको घबराने की जरुरत नहीं होती है, बल्कि आप घर बैठे ही कुछ तरीको का इस्तेमाल करके आसानी से इस समस्या से राहत पा सकते है,

जैसे कि नारियल के तेल का इस्तेमाल, बेकिंग सोडा का इस्तेमाल ऐसे ही बहुत से उपाय है तो आइये आपको विस्तार से हम बताते है जो आपकी इस समस्या का समाधान करके आप खुजली से राहत कैसे पा सकते हो !

क्या आप भी गर्भावस्था के दौरान होने वाली खुजली से हैं ? परेशान : 3

नारियल के तेल का इस्तेमाल करें:

प्रेगनेंसी में होने वाली पेट पर खुजली की समस्या से बचने के लिए आपको नारियल के तेल को हल्का सा गरम करके अच्छे से अपने पेट पर लगाना चाहिए ऐसा करने से आपको पेट पर होने वाली खुजली की समस्या से राहत मिलती है।

coconut-oil

ये भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी में न करें इन मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, नही होगा कोई नुकसान…….

गर्म पानी से नहाने का रखे परहेज :

खुजली होने का एक कारण आपका गरम पानी से नहाना भी हो सकता है, यदि आप इस समस्या से राहत पाना चाहती है, तो आपको बिलकुल गरम पानी की जगह हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करना चाहिए, ऐसा करने से आपको खुजली की समस्या से राहत पाने में मदद मिलती है।

क्या आप भी गर्भावस्था के दौरान होने वाली खुजली से हैं ? परेशान : 4

ज्यादा टाइट कपडे न पहने:

ज्यादा टाइट कपड़े नही पहनने चाहिए  क्योंकि इसके कारण कपड़ो और आपकी बॉडी के बीच में घर्षण उत्त्पन्न होते है जिसके कारण आपको खुजली की समस्या हो जाती है, इसीलिए यदि आप इस समस्या से बचना चाहते है, तो जितना हो सकें आपको प्रेगनेंसी में अपने साइज से ढीले कपडे ही पहनने चाहिए।

क्या आप भी गर्भावस्था के दौरान होने वाली खुजली से हैं ? परेशान : 5

साफ़ सफाई का ध्यान रखें :

गर्भावस्था के समय में पेट के आकार के बढ़ने के कारण पेट के निचले हिस्से पर हाथ नहीं जाता है, जिसके कारण वहां की अच्छे से साफ़ सफाई नहीं हो पाती है, और आपको खुजली की समस्या हो जाती है, इसीलिए यदि आप खुजली की समस्या से राहत पाना चाहते है तो इसके लिए आप अपनी साफ सफाई का भी ध्यान रखें अपने पेट पर मैल को न जमने दें।

क्या आप भी गर्भावस्था के दौरान होने वाली खुजली से हैं ? परेशान : 6

ये भी पढ़ें : गर्मी में ऐसे अपनी त्वचा की करें देखभाल !

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें :

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करके भी आप प्रेगनेंसी में होने वाली पेट पर खुजली की समस्या से राहत पा सकती है, इसके लिए आप एलोवेरा  के पत्ते को काट कर उसका गुद्दा निकाल कर अच्छे से अपने पेट पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, उसके बाद पानी की मदद से इसे साफ कर दें

क्या आप भी गर्भावस्था के दौरान होने वाली खुजली से हैं ? परेशान : 7

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

नए साल 2024 में, जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, राशिनुसार करें ये उपाय! “बॉलीवुड के गहरे राज़: माफिया से रहस्यमय मोहब्बत में पड़ बर्बाद हुई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस, कुछ नाम आपको चौंका देंगे!” सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I वास्तु शास्त्र के अनुसार करें इन गलतियों को सही, घर में होगा माँ लक्ष्मी का प्रवेशI