fbpx
ये भारतवंशी आइंसटीन से भी ज्यादा बुद्धिमान है... 2

ये भारतवंशी आइंसटीन से भी ज्यादा बुद्धिमान है…

ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक 11 साल की लड़की ने आईक्यू टेस्ट मेनसा में 162 का स्कोर हासिल करते हुए टॉप किया है। टेस्ट में टॉप पोजिशन हासिल करने के बाद वह देश के सबसे कम उम्र के बुद्धिमान छात्रों में शामिल हो गई है। मुंबई में जन्मी कश्मीया वाही ने 162 में से 162 अंक हासिल कर अपने आप को वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग की लीग में शामिल करा लिया। इससे पूर्व भी कश्मीया कई ईनाम जीत चुकीं हैं।

einstien-

कश्मीया ने कहा कि स्टीफन हॉकिंग और आइंस्टीन जैसे लोगों से तुलना काफी अभिभूत करने वाला है। मैं इस उपलब्धि से काफी उत्साहित हूं। हॉकिंग और आइंस्टीन का आईक्यू 160 था। कश्मीया के पिता विकास और मां पूजा आईटी मैनेजमेंट सलाहकार हैं और लंदन के ड्यूश बैंक में काम करते हैं। उनका कहना है कि वे अपनी बेटी की इस उपलब्धि से खुश हैं। कैटल 3 बी मेनसा टेस्ट जानी मानी अंतरराष्ट्रीय आईक्यू मूल्यांकन प्रक्रिया है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

जब बच्चे दूध पीने में करें आनाकानी, अपनाएं ये तरीके! लहसुन खाओ, रोग भगाओ क्या आपकी रात भी करवटें बदलते हुए कटती हैं तो न हो परेशान, अपनाएं ये नुस्खें ! नाशपाती खाने के क्या होते हैं फायदे! नए पेरेंट्स नवजात शिशु की देखभाल ऐसे करें ! बढ़ती उम्र का करना पड़ रहा सामना! यह पानी, करेगा फेस टोनर का काम। भारत के वृहत हिमालय में 10 अवश्य देखने योग्य झीलें