fbpx
सलमान ने इनकम टैक्स भरने में अक्षय को भी पीछे छोड़ा 2

सलमान ने इनकम टैक्स भरने में अक्षय को भी पीछे छोड़ा

इस साल सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने वाले फ़िल्मी सितारे रहे सलमान खान , आयकर विभाग के अनुसार, 2015 में अग्रिम टैक्स देने वाले अभिनेताओं में सलमान खान का नाम सबसे आगे है।

सलमान खान ने वित्तीय वर्ष 2015 में 20 करोड़ रुपए का टैक्स दिया है। सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ का बिजनेस किया था। बजरंगी भाईजान 2015 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसके अलावा सलमान की प्रेम रतनधन पायो ने भी 200 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

2015 में कमाई के मामले में सलमान ने अक्षय कुमार को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के सभी सितारों को पीछे छोड़ दिया है।

सलमान खान ने 2015 का इनकम टैक्स 20 करोड़ रुपए दिया है कि तो अक्षय कुमार ने 16 करोड़ रुपए इनकम टैक्स में दिए हैं। अक्षय कुमार ने 2013 में 18 करोड़ ओर 2012 में 20 करोड़ रुपए का टैक्स दिया था जो बॉलीवुड के सभी सितारों से ज्यादा था।

खबरों के अनुसार, इनकम टैक्स देने के मामले में सलमान और अक्षय के बाद रणबीर कपूर, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन का नाम आता है जो बॉलीवुड के सबसे ज्यादा इनकम टैक्स देने वाले अभिनेता हैं।

रणबीर कपूर की फिल्म तमाश और बॉम्बे वेलवेट ने कुछ खास नहीं कर पाईं इसके बावजूद भी रणबीर ने 15 करोड़ रुपए का टैक्स दिया है।वहीं अभिनेता शाहरुख खान ने फिल्म दिलवाले की सफलताके बावजूद 14 करोड़ रुपए का ही टैक्स दिया है। अमिताभ बच्चन ने 8.75 करोड़ रुपए का टैक्स दिया है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

जब बच्चे दूध पीने में करें आनाकानी, अपनाएं ये तरीके! लहसुन खाओ, रोग भगाओ क्या आपकी रात भी करवटें बदलते हुए कटती हैं तो न हो परेशान, अपनाएं ये नुस्खें ! नाशपाती खाने के क्या होते हैं फायदे! नए पेरेंट्स नवजात शिशु की देखभाल ऐसे करें ! बढ़ती उम्र का करना पड़ रहा सामना! यह पानी, करेगा फेस टोनर का काम। भारत के वृहत हिमालय में 10 अवश्य देखने योग्य झीलें