fbpx
murder

उत्तर प्रदेश: बेटे की चाह में बाप बना दरिंदा, अपने ही हाथों से ले ली नन्ही जान !

बच्ची की गला दबाकर हत्या:

अक्सर सुनने को मिलता है कि गर्भ में बेटी होने के कारण उसे गर्भ में ही खत्म कर दिया जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसे पिता के बारे में जिसने सभी हदें पार कर ली।जी हाँ मामला है उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के तुलसीपुर कस्बे में बेटी के पैदा होने से परेशान हो कर इस दरिंदे ने अपनी एक माह की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी।

पत्नी संगीता ने दर्ज किया मुकदमा:

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पुरानी बाजार निवासी राजेश चौहान की पत्नी संगीता ने दर्ज मुकदमे में आरोप लगाया है कि सोमवार को जब वह किसी काम से घर के बाहर गयी थी, तभी उसके पति ने अपनी एक माह की बच्ची दीपाली को गला दबाकर मार डाला।

यह भी पढ़ें: टीवी रियलिटी शो के एंकर सुहैब इलियासी को आज उम्रकैद की सजा, पत्नी की हत्या के मामले में था दोषी

विरोध करने पर पत्नी से की मारपीट,शव को दफना दिया:

संगीता के मुताबिक जब वह घर लौटी तो अपनी बच्ची को बिस्तर पर मृत पाया। इसका विरोध करने पर उसे भी मारपीट कर घर में बंद कर दिया और शव को दफना दिया।

सूत्रों के अनुसार संगीता का कहना है कि वह किसी तरह अपने घर से निकलकर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार से मिली और सारी बातें बताई ।

पति राजेश और ससुराल के अन्य लोग चाहते थे बेटा:

तुलसीपुर थाने में मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गयी है। बच्ची का शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में सामने आया लव जिहाद का मामला- धर्म परिवर्तन कर आफरीन बनी पिंकी को मारपीट कर घर से निकाला

संगीता का आरोप है कि उसका पति राजेश और ससुराल के अन्य लोग बेटी के बजाय बेटा चाहते थे और बच्ची पैदा होने की वजह से राजेश अक्सर उसे मारता-पीटता था।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

होली पर त्वचा की देखभाल के टिप्स नए साल 2024 में, जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, राशिनुसार करें ये उपाय! “बॉलीवुड के गहरे राज़: माफिया से रहस्यमय मोहब्बत में पड़ बर्बाद हुई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस, कुछ नाम आपको चौंका देंगे!” सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I