fbpx
क्या दुनिया को मिलने वाला है 8वां महाद्वीप 2

क्या दुनिया को मिलने वाला है 8वां महाद्वीप

हमारी महान पृथ्वी पर आज भी ऐसी कई जगहें मौजूद हैं जिनका भूगोल के नक्शे में कोई उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन दुनियाभर में घूम घूम कर नई नई जगहों की खोज कर पुरे संसार को अवगत कराने वाले लोगो की कमी नहीं हैं।  उनका प्रयास रहता है कि वो पूरी दुनिया को नई जगहों के बारे में बताते रहें। प्रशांत महासागर यानि ‘पैसेफिक ओशियन’ के अंदर ‘जीलएंडिया’ नाम का एक बड़ा द्वीप है, जिसे महाद्वीप की मान्यता देने की कवायद तेज हो गई है।

अनुसंधानकर्ताओं ने कहा है कि दक्षिण पश्चिमी प्रशांत महासागर का 49 लाख किलोमीटर का क्षेत्र महाद्वीपीय परत से बना है। ऑस्ट्रेलिया से इसके अलगाव और व्यापक भू-क्षेत्र होने के कारण इसे जीलएंडिया (zealandia) का नाम दिया जाना चाहिए।

zealandia
वर्तमान में इसका 94 प्रतिशत हिस्सा जलमग्न है। न्यूजीलैंड के विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ वेलिंगटन और ऑस्ट्रेलिया के यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के अनुसंधानकर्ताओं ने जीलएंडिया की पहचान भूगर्भीय महाद्वीप के रूप में की है।

पिछले दिनों जारी किए गए एक नए अध्ययन में ये कहा गया है कि पानी में डूबे इस विशाल द्वीप को महाद्वीप का दर्जा दिया जाना चाहिए। ये द्वीप लगभग भारतीय उप-महाद्वीप जितना ही बड़ा है और इसलिए इसे महाद्वीप बनाए जाने पर जोर दिया जा रहा है. इस समय इसका 94 प्रतिशत हिस्सा जलमग्न है।

new continent zealandia

रिसर्चरों ने कहा है कि दक्षिण पश्चिमी प्रशांत महासागर का 49 लाख किलोमीटर का क्षेत्र महाद्वीपीय परत से बना है. उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया से इसके अलग होने और भरपूर भू-क्षेत्र होने के कारण इसे ‘जीलएंडिया’ का नाम दिया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: इसरो ने किया विश्व रिकॉर्ड स्थापित : चीन ने भी की भारत की प्रशंसा

न्यूजीलैंड के विक्टोरिया यूनिवर्सिटी ऑफ वेलिंगटन और ऑस्ट्रेलिया के यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी के अनुसंधानकर्ता इस द्वीप के अध्ययन में लगे हैं. उन्होंने ने ही जीलएंडिया की पहचान भूगर्भीय महाद्वीप के रूप में की है।

zealandia in map

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

लहसुन खाओ, रोग भगाओ क्या आपकी रात भी करवटें बदलते हुए कटती हैं तो न हो परेशान, अपनाएं ये नुस्खें ! नाशपाती खाने के क्या होते हैं फायदे! नए पेरेंट्स नवजात शिशु की देखभाल ऐसे करें ! बढ़ती उम्र का करना पड़ रहा सामना! यह पानी, करेगा फेस टोनर का काम। भारत के वृहत हिमालय में 10 अवश्य देखने योग्य झीलें घर बैठे पैसे कमाने के तरीके