fbpx
जब बच्चे करें दूध पीने में आनाकानी तो अपनाएँ ये कुछ सफल तरीके...... 2

जब बच्चे करें दूध पीने में आनाकानी तो अपनाएँ ये कुछ सफल तरीके……

बच्चों को सादा दूध पसंद नही तो :-

कई बच्चे दूध सिर्फ इसलिए नही पीते हैं क्यूंकि उन्हें सादे दूध का स्वाद पसंद नही आता है। इसलिए कई बार माता-पिता को यह सलाह दी जाती है कि बच्चों को दूध में स्ट्रॉबेरी फ्लेवर मिला कर या फिर पॉवर वीटा दूध में डालें ताकि दूध का फ्लेवर थोडा बदल जाए। इससे आपका बच्चा आसानी से दूध पीना शुरू कर देगा।

जब बच्चे करें दूध पीने में आनाकानी तो अपनाएँ ये कुछ सफल तरीके...... 3

ये भी पढ़ें : क्या आप जानते है- बेबी को दूध से बने प्रोडक्ट कब खिलाने चाहिए !

सुंदर डिजाइन बना हुआ कप या गिलास खरीदें :-

जब आपका बच्चा दूध पीने से मना करे तो उसे सुंदर और डिजाइनर गिलास में दूध देना शुरू कर  दें। इससे गिलास की खूबसूरती को देख कर वह दूध पर ध्यान नही देगा और आराम से दूध पी लेगा।

जब बच्चे करें दूध पीने में आनाकानी तो अपनाएँ ये कुछ सफल तरीके...... 4

खेल-खेल में बच्चों को दूध पिलाएँ :-

बच्चा अगर दूध नही पी रहा है तो आप उसके साथ खेलना शुरू करें खेलना का मतलव ये है की जिस जगह पर आप बच्चे को दूध पिला रही है। उसके उपर की और कोई आवाज वाली चीज लटका दें और बीच-बीच में उसका थोडा हिलाते रहो और गुनगुनाते हुए दूध पिलाएँ ताकि उसका ध्यान उस खिलौने की तरफ रहे और वो दूध आराम से पी जाएंगा ।

जब बच्चे करें दूध पीने में आनाकानी तो अपनाएँ ये कुछ सफल तरीके...... 5

ये भी पढ़ें : अगर आप सुपर माँ हैं-तो जानें कैसे जहर है,डिब्बाबंद दूध आपके नवजात शिशु के लिए !

मिल्क शेक भी पिलाएँ :

बच्चा अगर दूध नही पी रहा है तो उसमे फल मिला कर उसका मिल्कशेक बना दें। यह और भी अच्छा होगा अगर आप इस शेक्स में बच्चों के पसंदीदा फल मिलाएँगे तो बच्चे इसको बड़े चाव से पियेंगे ।

जब बच्चे करें दूध पीने में आनाकानी तो अपनाएँ ये कुछ सफल तरीके...... 6

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

जब बच्चे दूध पीने में करें आनाकानी, अपनाएं ये तरीके! लहसुन खाओ, रोग भगाओ क्या आपकी रात भी करवटें बदलते हुए कटती हैं तो न हो परेशान, अपनाएं ये नुस्खें ! नाशपाती खाने के क्या होते हैं फायदे! नए पेरेंट्स नवजात शिशु की देखभाल ऐसे करें ! बढ़ती उम्र का करना पड़ रहा सामना! यह पानी, करेगा फेस टोनर का काम। भारत के वृहत हिमालय में 10 अवश्य देखने योग्य झीलें