fbpx
anang student of 11 class

स्टूडेंट अनंग तदार ने बनाया ऐसा चश्मा,जिससे दृष्टिहीनों को नहीं पड़ेगी स्टिक की जरूरत !

स्टूडेंट ने किया कमाल,इग्नाइट अवार्ड से किया सम्मानित:

देखा जाए तो इस जहां में कुछ ही लोग ऐसा काम कर जाते हैं जिसकी वजह से वो हमेशा के लिए सबके दिलों में बस जाते हैं, अमर हो जाते हैं वैसे तो हमारे देश में प्रतिभा की कमी नहीं हैं, तभी तो आये दिन छोटे-छोटे बच्चे ऐसे-ऐसे कमाल कर देते हैं और पूरी दुनिया में देश का नाम रौशन करते है।

अरुणाचल प्रदेश के एक स्टूडेंट ने कमाल कर दिखाया उसने ऐसा चश्मा बनाया है, जिसकी मदद से अब दृष्टिहीन स्टिक का सहारा लिए बगैर चल सकेंगे। इस चश्मे का आविष्कार करने वाले हैं अनंग तदार, जो कि 11वीं कक्षा के छात्र हैं।इस अविष्कार के लिए अनंग को साल 2017 का प्रसिद्ध इग्नाइट अवार्ड, दीनानाथ स्मार्ट आइडिया इनोवेशन अवॉर्ड सहित कई अन्य पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

puraskar anang

चश्मे में पार्किंग सेंसर तकनीक का इस्तेमाल:

उन्होंने पार्किंग सेंसर तकनीक का इस्तेमाल कर ऐसा चश्मा बनाया है जो नेत्रहीनों के लिए काफी फायदा मिलेगा। उन्होंने इस चश्मे को G4B (गॉगल फॉर ब्लाइंड) नाम दिया है।अब वो इस का निर्माण बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: स्कूल जाने की उम्र में साॅफ्टवेयर कंपनी के सीईओ बने 16 साल के राहुल

यह तकनीक ईको लोकशन के आधार पर काम करती है। इसके अलावा इसमें नेविगेशन सिस्टम का भी उपयोग किया गया है। अनंग तदार ने हाल ही गुवाहटी में आयोजित साइंस फेस्टिवल में अपने इस गॉगल का प्रदर्शन करके दिखाया । यह तकनीक ईको लोकेशन के आधार पर काम करती है।

गुवाहटी में आयोजित साइंस फेस्टिवल में अपने इस गॉगल का प्रदर्शन किया :

इसके अलावा इसमें नेविगेशन सिस्टम का भी उपयोग किया गया है।अनंग तदार ने हाल ही गुवाहटी में आयोजित साइंस फेस्टिवल में अपने इस गॉगल का प्रदर्शन करके दिखाया।

anang

इसके साथ ही अनंग तदार ने बताया कि जिस तरह कारो में पार्किंग सेंसर तकनीक का उपयोग किया जाता है, उसी आधार पर इस चश्मे को भी तैयार किया गया है। जैसे ही कोई बड़ी चीज या ऑब्जेक्ट इस चश्मे के पास आएगा, इसकी बीप ऑन हो जायेगी और व्यक्ति अलर्ट हो जाएगा।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

नए साल 2024 में, जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, राशिनुसार करें ये उपाय! “बॉलीवुड के गहरे राज़: माफिया से रहस्यमय मोहब्बत में पड़ बर्बाद हुई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस, कुछ नाम आपको चौंका देंगे!” सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I वास्तु शास्त्र के अनुसार करें इन गलतियों को सही, घर में होगा माँ लक्ष्मी का प्रवेशI