fbpx
आखिर क्यों नही बन सकती बेटियां अपने माँ - बाप का बेटा? पढ़ें... 2

आखिर क्यों नही बन सकती बेटियां अपने माँ – बाप का बेटा? पढ़ें…

“बेटियां हक से मां-बाप के बेटे का फ़र्ज़ अदा कर जाती हैं, लेकिन मां-बाप चाहकर भी एक बेटे से बेटियों वाला सुख प्राप्त नहीं करते”।

ऐसा नही है कि बेटियां  वह सब कुछ नहीं कर सकतीं जो एक बेटा करता है। आज के युग में ऐसा कोई काम नहीं जो नारी के वश में नहीं। नारी स्वतंत्र है, आत्म निर्भर है, वह अपना सुख-दुख जानती है और समझती भी है… लेकिन जब मां-बाप का बेटा बनने की बात आती है तो क्या वह उसे पूरा कर पाती है?

क्योंकि एक बात उसे वह फर्ज़ पूरा करने से रोकती है, वह है उसकी शादी। आप किस समाज में हैं, किस सोसाइटी स्टेटस को फॉलो करते हैं,ये बात उतनी मायने नही रखती  लेकिन अमूमन जो बात देखी गयी है वह यही है कि बेटियां चाहती तो हैं मां-बाप का बेटा बनना, लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है।

शादी के बाद उसे नया घर, नए लोग और एक जीवनसाथी मिलता है। मॉडर्न सोसाइटी में भले ही उसे अपने मायके की देख-रेख और उनसे हरदम जुड़े रहने का मौका मिलता है, लेकिन ऐसा हर जगह नहीं होता।

मध्य वर्गीय सोसाइटी की बात करें तो यहां बेटियां जब बहू बन जाती हैं तो उनका नया घर ही उनका संसार होता है। बेशक वे जॉब फील्ड में हों, कुछ मायनों में स्वतंत्र भी हों… फिर भी समाज उन्हें पूर्ण रूप से मां-बाप का बेटा नहीं बनने देता। वे चाहकर भी एक बेटे की तरह अपने मां-बाप के पास जीवन भर नहीं रह सकतीं, उन्हें आर्थिक मदद नहीं कर सकतीं या यूं कहें कि जो काम एक बेटा कर सकता है वह सभी वे नहीं कर सकतीं।

तो क्या अब भी आप कहेंगे कि बेटियां बेटा बन सकती हैं? यकीनन बन सकती हैं, यदि समाज उन्हें ऐसा करने से ना रोके… ।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

होली पर त्वचा की देखभाल के टिप्स नए साल 2024 में, जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, राशिनुसार करें ये उपाय! “बॉलीवुड के गहरे राज़: माफिया से रहस्यमय मोहब्बत में पड़ बर्बाद हुई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस, कुछ नाम आपको चौंका देंगे!” सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I