fbpx
जानिए ऐसे 9 तरीके जो कर देंगे आपके मन को हल्का 2

जानिए ऐसे 9 तरीके जो कर देंगे आपके मन को हल्का

सभी के जीवन में उतार-चढ़ाव आना एक स्वभाविक प्रक्रिया है, लेकिन कभी-कभी हमारा मन दुख से पूरी तरह भर जाता है, तब मन को खाली कर देना ही बेहतर होता है।

हम सभी के जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। लेकिन अहम बात ये हैं कि हम उतार के समय परिस्थितियों से कैसे निपटते हैं। तो जब आप परेशानी के दौर से गुजरते हैं, तब क्या करते हैं? उनसे भागने की कोशिश करते हैं, या खुद को शांत रखते हुए उनका हल निकल लेते हैं! यकीनन इसका दूसरा विकल्प ही सही है, खुद को शांत रखना और डट कर परेशानियों का सामना करना और फिर उन्हें सुलझा लेना। लेकिन परेशानी में खुद को शांत कैसे किया जाए?.. नहीं पता.. कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं।

1

 ध्यान

ध्यान अर्थात मेडिटेशन कमाल की चीज है। ये ना सिर्फ आपके शरीररिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है। दिन में बस थोड़ा समय निकाल कर ब्रीदिंग एक्सरसाइज और मेडिटेशन कर आपका दिमाग शांत और तरो-ताज़ा हो जाता है।

जानिए ऐसे 9 तरीके जो कर देंगे आपके मन को हल्का 3

 

रनिंग

गति, फोकस, विनियमित श्वास, और शारीरिक श्रम के मिश्रण वाली रनिंग मन से नकारात्मक विचारों को दूर करने के लिए एक आदर्श तरीका है। रनिंग करते हुए जैसे-जैसे आपका पसीना बाहर निकलता है और दिल की धड़कनें तेज होती हैं, सारी परेशानियां भी बाहर निकल जाती हैं।

 

5 रीड़िंग

कभी-कभी अपना दिमाग शांत करने का सबसे बेहतर तरीका होता है, कि कोई पसंदीदा विषय की किताब लेकर पढ़ना शुरू किया जाए। क्योंकि हम हमेशा वेकेशन के लिए समय नहीं निकाल पाते, तो बुक रीड़िंग एक कमाल का विकल्प होता है। इससे न सिर्फ बहुत कुछ साखने को मिलता है, बल्कि जीनवन के प्रति एक नया नज़रिया भी बनता है।

 

6

तीव्र वर्कआउट

यदि आप परेशान हैं और गुस्से में हैं तो आपको थोड़ा पसीना बहा लेना चाहिए। लेकिन हमेशा जिम जाने के लिए खुद को प्रेरित करने कर ना और समय निकालना मुश्किल हो सकता है, तो अपने गुस्से और परेशानी की झुंझलाहट को प्रेरणा बनाएं और जिम जाएं।

3

 

बॉक्सिंग

सुनने में शायद थोड़ा अजीब लगे, लेकिन कभी-कभी गुस्सा और मन दोनों को शांत करने के लिए आपको किसी को पंच मारना पड़ता है। लेकिन इसका मचलबये नहीं कि आप किसी जीवित चीज को पंच दे मारें। बॉक्सिंग ग्लब्स उठाएं और थोड़ी बॉक्सिंग प्रेक्टिस कर डालें। आप और भी कोई ताकत लगने वाला खेल खेल करते हैं।

जानिए ऐसे 9 तरीके जो कर देंगे आपके मन को हल्का 4

 

पर्वतारोहण

शांती प्रात्त करने के लिए सबसे बेहतरीन जगह प्रकृति की गोद ही होती है। तो मन की उलझनों को निकाल फैंकने के लिए बस थोड़ा समय निकालें, अपना ट्रेवल बैग उठाएं और निकल पड़े पहाड़ों पर पर्वतारोहण के लिए।

 

५

लेखन

ब्लॉग लिखें या फिर डायरी ही लिखें। इससे आपका मन शांत होता है और आप सही फैंसले लेने के काबिल बनते हैं। अगर आपको लिखने का शौक है तो आप ब्लॉग लिख कर पैसा भी कमा सकते हैं।

 

8

चीखें और रोएं

देखिये जब मन परेशानी से पूरी तरह भरा हो और दिमाग फटने को हो तो अकेले में थोड़ा चीख और रो लें। इससे आपके मन के भीतर का सारा बोझ बाहर निकल जाएगा और आपका मन शांत होगा।

5

Source-Onlymyhealth.com

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

नाशपाती खाने के क्या होते हैं फायदे! नए पेरेंट्स नवजात शिशु की देखभाल ऐसे करें ! बढ़ती उम्र का करना पड़ रहा सामना! यह पानी, करेगा फेस टोनर का काम। भारत के वृहत हिमालय में 10 अवश्य देखने योग्य झीलें घर बैठे पैसे कमाने के तरीके सपने में दिखने वाली कुछ ऐसी चीजे, जो बदल दे आपका भाग्य ! home gardening tips