fbpx
भारतीय टेलीविज़न के इतिहास के 8 प्रतिष्ठित पात्र 2

भारतीय टेलीविज़न के इतिहास के 8 प्रतिष्ठित पात्र

भारतीय टेलिविजन के बहुत से ऐसे शो होंगे जो हमे बहुत पसंद होंगे। अब तो कई सुपर हीरो और कार्टून्स आ गए हैं लेकिन पहले ऐसा नही था तब कुछ ही ऐसे शो आते थे जैसे  शक्तिमान , मोगली, मालगुडी डेज़ आदि । और इन सब मे हमे शक्तिमान हमारा पहला सुपर हीरो था जो हमे आज भी पसंद है , तो आइये आज आपको हम कुछ ऐसे ही पुराने पात्रों से मिलते हैं ।

1॰  शक्तिमान

शक्तिमान जैसे पात्र ने  भारतीय सुपर हीरो  की शुरुआत की । मुकेश खन्ना ने पूरी कहानी को बहुत ही आराम से सुगमता  के साथ अपने कंधों पर  संभाले रखा । बच्चों  के बीच मे बहुत प्रसिद्ध, शक्तिमान ने जल्द ही सभी पीढ़ीयों के दर्शकों  पर अपना कब्जा कर लिया । मुकेश खन्ना छोटे पर्दे के अमिताभ बच्चन के रूप मे जाने जाने लगे । शक्तिमान की प्रसिद्धि के बाद मुकेश खाना ने छोटे तथा बड़े पर्दे पर कई विभिन्न तरह के पात्र निभाए ।

१

 

२ ॰ बुधई राम (नीम का पेड़)-

प्रतिभावन पंकज कपूर ने , बुधई राम नाम के पात्र की ज़िंदगी को  जिसे प्रसिद्ध लेखक  डॉ राही मासूम रजा ने लिखा था, बहुत ही सरलता के साथ बिना किसी मुश्किल के निभाया था। बुधई राम एक बंधुआ मजदूर है जो मुस्लिम जमींदार के साथ रहता है,जिसके प्रति वो ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ है । वह अपने इकलौते पुत्र का पढ़ाना चाहता है । कहानी आज़ादी के पहले तथा आज़ादी के बाद के दिनों को दिखाती है।

२

 

3 ॰ मास्टर हवेली राम (बुनियाद )

यद्यपि आलोक नाथ जी ने कई हिन्दी फिल्मों मे काम किया है आज  भी वो मास्टर हवेली राम या मास्टर जी-एक सुशील और दयालु हर्द्य का व्यक्ति जिसने विभाजन को दम तोड़ते हुए देखा है, के रूप  मे याद किए जाते हैं । उनकी लाज्जोजी के साथ प्रेम कहानी को आधे भाग मे रमेश  सिप्पी द्वारा  अच्छे से दर्शाया गया  है ।कहानी  मुख्य कलाकारों के जीवन के  25 साल से 70 साल के बीच की उम्र को दर्शाती है ।

 

भारतीय टेलीविज़न के इतिहास के 8 प्रतिष्ठित पात्र 3

 

4 ॰ तुलसी वीरानी(क्यूंकी सास भी कभी बहू थी)

स्मृति ज़ुबिन ईरानी, स्टार प्लस के एक शो जो की 9 साल तक चला तथा जिसमे 1833 एपिसोडेस थे, मे अपने तुलसी के रोल की वजह से पहचानी गयी और सराही गयी।  वो अकेली ऐसी अभिनेत्री हैं जिनहोने लगातार 5 इंडियन टेलिविजन अकादेमी अवार्ड्स जीते ।उन्होने  वीरानी परिवार की आदर्श बहू के रूप मे अपनी एक ठोस और सम्मोहक छवि लोगों  के सामने रखी ।

 

4

 

5 ॰ ए सी पी प्रद्युम्न (सीआईडी )

शिवाजी सत्नाम ने सीआईडी नाटक के  कठोर और सबसे ज्यादा बुद्धिमान एसीपी प्रद्युमान के रूप मे सफलता प्राप्त  की । उनके डाइलॉग social  मीडिया पर बहुत पसंद और शेयर किए जाते हैं । एसीपी प्रद्युम्न की ही तरह उनके साथी कलाकार दया को भी लोग बहुत पसंद करते हैं। 1998 से चला आ रहा ये serial अभी भी मजबूती के साथ आगे की ओर अग्रसर है ।

 

5

 

6 ॰  स्वामी या डबल्यूएस स्वामीनाथन (मालगुडी डेज़ )

मास्टर मंजूनाथ ने दर्शकों  के दिलों को छुआ और अपने छोटे से स्वामी के रोल से लोगों मे प्रिये  हो गए । इस पत्र को किसी और  ने नहीं बल्कि के आर नारायण ने लिखा था । स्वामी मालगुडी मे अपने दोस्तों के साथ  घूमता रहता है, वो स्कूल का तिरस्कार करते हैं तथा एक ऐसी परिस्थिति का नेत्रत्व करते हैं जो दर्शको को खूब आनंदित करती है ।

 

6

 

7 ॰  लालू (हम लोग)

यद्यपि  हम लोग मे कई पत्रों को उनके अभिनए के द्वारा चित्रित किया गया था , यह ललित प्रसाद थे जिनहे  आका लालू  -परिवार को बड़ा बेटा जो बेरोजगार है तथा नौकरी खोजने मे असफल हो चुका है,के रूप मे लोगों मे बहुत प्रसिद्ध हुआ  ।

 

7

 

8 ॰ कल्याणी सिंह (उड़ान)

कल्याणी जैसे ही लोगों की सेवा के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने जाती है जो कि प्रत्येक  पुलिस वाले का कर्तव्य होता है ,वैसे ही वो सभी लड़कियों की रोल मॉडल बन जाती है।यह  पहला  टेलिविजन शो था जो कि  महिला सशक्तिकरण पर बना था। ये शो डाइरेक्टर कविता चौधरी की बड़ी बहन की कहानी से प्रेरित कहा जा सकता है । कविता चौधरी का निर्देशन और उनका अभिनय लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया ।

 

8

 

Source-topyaps.com

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

होली पर त्वचा की देखभाल के टिप्स नए साल 2024 में, जाग उठेगा सोया हुआ भाग्य, राशिनुसार करें ये उपाय! “बॉलीवुड के गहरे राज़: माफिया से रहस्यमय मोहब्बत में पड़ बर्बाद हुई टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस, कुछ नाम आपको चौंका देंगे!” सर्दियों में खाने के लिए 10 ऐसे पत्तों की औषधि, जो आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। इन सर्दियों में ऐसे रहें फिट, खाएं ये पौष्टिक आहार ! कर्ज से चाहिए छुटकारा, शुक्रवार के दिन कर लें काम! इन तरीकों से खुद को रखें तंदरुस्त I